भदोही। महिला ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ की शनिवार को हुई बैठक में विध्याचल मंडल में 22 जुलाई को प्रस्तावित सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंथन किया गया। जिला संरक्षक जय कुमार ने कहा कि मंडल स्तरीय सम्मेलन में कार्यकत्रियों के मानदेय, मानदेय बढ़ोत्तरी तथा सेवा कार्यों आदि पर रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होने कहा कि अगर 27 जुलाई तक तक जनपद की सभी कार्यकत्रियों का रोका गया मानदेय उनके खाते में नहीं भेजा गया तो 30 जुलाई को जनपद भर के वर्कर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। संघ की भदोही परियोजना अध्यक्ष अंगीता मौर्या ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। छह माह से मानदेय न मिलने के कारण लोगों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है। बैठक में राजकुमारी रेखा मौर्या, शकुंतला देवी, रिंकू देवी, मयंका मिश्रा, साधना आदि थीं।