जनपद जौनपुर के वाजिदपुर के निवासी 28 वर्षीय मनीष मौर्या और उसकी पत्नी 24 वर्षीय काजल मौर्या के बीच मंगलवार की रात मोबाइल पर विडियो देखने को लेकर कहासुनी हुई थी।सुत्रो के अनुसार पति मनीष ने मोबाइल पर व्हिडियों देखने से मना किया था बस इसी बात को लेकर महिला बहुत नाराज थी। बुधवार को सुबह ही अपने दो साल के बच्चे के साथ शाहीपुल पर पहुंच गई। इसके बाद अपने बच्चे और मोबाइल फोन को पुल पर ही छोड़कर देखते ही देखते नदी में छलांग लगी दी।
इसी दौरान हनुमान घाट पर मौजूद नंदलाल यह सब होता देखकर तुरंत ही नदी में कूद गया। डूब रही महिला को खींचकर पुल के खंभे में बने ताखे पर उसे पकड़कर खड़ा हो गया। इसके बाद मछुआरों की मदद से युवती को नाव पर बैठाकर बाहर निकाला गया। जब मछुआरों ने उसे बाहर निकाला तो युवती कह रही थी कि मुझे डूब जाने दो मैं मरना चाहती हूं। महिला को निकालने में नाव भी क्षत-विक्षत हो गयी। इस नजारे को देखने के लिए भारी भीड इकट्ठा हो गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले गई।