Home भदोही सूख रहे फसलों को लेकर नाराज किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ...

सूख रहे फसलों को लेकर नाराज किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

428
0
hamara purvanchal

ज्ञानपुर विकासखंड के पूरे झम्मन गांव में कोइरौना फिटर से गांव तक आई 11000 वोल्ट के जर्जर पोल के चार पांच की संख्या में गिर जाने से पिछले 1 महीने से गांव में लगे एक सरकारी नलकूप के साथ 4 प्राइवेट हाफ ट्यूबेल खड़े हो गए हैं जिससे किसानों की डेढ़ सौ बीघे में लगी धान की फसल सूखने के कगार पर आ चुकी हैं जिसको लेकर आक्रोशित किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि जर्जर विद्युत पोलों को बदल कर शीघ्रातिशीघ्र अगर विद्युत प्रभाव को चालू नहीं किया गया तो पूरे गांव के किसान सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। साथ ही किसानों ने बताया कि विद्युत पोल पर लगा जर्जर तार आए दिन टूट कर गिरता रहता है लेकिन लापरवाह विद्युतकर्मी उसको बदल नहीं रहे हैं जिससे किसी न किसी दिन कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रुप से रविन्द्र,नीरज,संजय, अमर, दुलारी देवी,अमरावती, चंद्रावती, प्रभावती,छविराम, मनोज, महेश सहित लोग रहे।

Leave a Reply