Home जौनपुर आजमगढ़ के बिहटा में लगा पशु आरोग्य मेला

आजमगढ़ के बिहटा में लगा पशु आरोग्य मेला

863
0

जौनपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पशुओं के कल्याण के लिए बुधवार को आजमगढ़ के बिहटा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। पशु मेला में पशु चिकित्सकों ने किसानों को पशुपालन की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न रोगों से ग्रसित 490 पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया। फूलपुर ब्लाक के बिहटा गांव में आयोजित पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन ग्राम प्रधान अरुण कुमार ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर उपस्थित उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. एके अवस्थी ने किसानों को बताया कि यह योजना पशुओं के लिए बहुत ही कल्याणकारी योजना है। सरकार की मंशा के अनुरूप पशुपालन विभाग लगातार कार्य कर रहा है। कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम शिविर लगाकर किया जाता रहेगा। इस मौकेेे पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेन्द्र यादव, डॉ.राकेश चौधरी, पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, फार्मासिस्ट विक्रम यादव, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply