Home जौनपुर आजमगढ़ के इस गांव में हुआ पशु आरोग्य मेले का आयोजन

आजमगढ़ के इस गांव में हुआ पशु आरोग्य मेले का आयोजन

685
0

जौनपुर। आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लॉक अंतर्गत हथनौरा कला गांव में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 487 पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया। और कीड़ी मार दवाएं दी गयी। मेले में भारी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं के साथ शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र यादव ने फीता काटकर पशु मेले का उद्घाटन किया। गांव में इस तरह पशु मेले के आयोजन की सराहना करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि इससे दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और पशुओं को बीमारी से निजात मिलेगी। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.एके अवस्थी ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने दुग्ध उत्पादन के दौरान पशुओं में होने वाले संक्रमण की रोकथाम व नस्ल सुधार के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर डॉ.धर्मेंद्र, डॉ.धर्मेंद्र कन्नौजिया, पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, विक्रमा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply