Home भदोही पशु तस्कर को गांजे के साथ पकड़ा

पशु तस्कर को गांजे के साथ पकड़ा

534
1

पिछले जनवरी माह से पशु तस्करी के एक भी मामले सामने नहीं आये किन्तु गोपीगंज पुलिस ने एक पशु तस्कर को गांजे के साथ पकड़ लिया है। फिलहाल पशु तस्कर के पास सिर्फ गांजा ही बरामद हुआ है। पकड़ा गया तस्कर बिना नम्बर की पिकअप वैन लिया था जो बिहार का बताया जा रहा है। श्री सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पशु चोरो/तस्करो पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया है।जिसके क्रम में आज रात्रि में गोपीगंज पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में पशु चोरो/तस्करो को हाइवे पर शक्ति ढाबा के पास घेराबन्दी करते हुए एक तस्कर को पिक अप UP 66 T 4117 सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त किया गया।इसका साथी पुलिस को देखकर खिसकने में सफल रहा।
पकड़ा गया कासिम अंसारी निवासी चैनपुर ,भबुआ बिहार ने बताया कि हमलोगों का अपने पेशे से संबंधित स्थानीय लोगो से ताल मेल रहता है जिनके ईशारे पर हमलोग पशु चोरी/तस्करी का धन्धा करते है।जिस जनपद में हमलोगों को कार्य करना होता है उस जनपद का फर्जी नंबर धोखा देने के लिए अपने पिक अप पर लिखते है।मवेशियो को चोरी/तस्करी करते समय गाड़ी को ऊपर से शीतल पेय के कैरेट से ढक देते हैं। इससे पुलिस धोखा खा जाती है।फिर हमलोग अपने गंतव्य तक रातो रात पहुँच जाते है। अपनी गाड़ी में चारपाई बीनने के प्लास्टिक का पट्टा भी जानवरो को बांधने के लिए रखते है।सामने वालो को भय में डालने के लिए पत्थर के टुकड़े और अवैध चाकू भी रखते है।पिछले माह ग्राम गांधी में भैस चोरी करते समय संयोग से मालिक के जग जाने से भागने की बात बताया। आगे की सीट के नीचे से दो किलो गांजा भी बरामद हुआ है।

1 COMMENT

  1. आखिर भदोई पोलिस ने मामले का संज्ञान ले कार्यवाही की 11 जून 18 को मामले को उजागर करने के बाद हमार पूर्वांचल और ट्विटर के माध्यम से ! आसा करते है आगे भी कड़ाई बरती जाएगी ऐसे पशु तस्करों के खिलाफ !

Leave a Reply