Home प्रयागराज बिना कोचिंग के अंजलि ने किया यूपी टाप

बिना कोचिंग के अंजलि ने किया यूपी टाप

903
0

इलाहाबाद। घर से निकलकर चुपचाप कालेज जाने के बाद पढ़ाई पूरी करके घर लौटने वाली जिस छात्रा को आसपास वाले सामान्य छात्रा समझते थे आज वहीं छात्रा सेलीब्रेटी बनी हुई है। अंजली नजीर है उन बच्चों के लिये जो बिना मेहनत किये सिर्फ कोचिंग के बल पर अपने सपने पूरे होते देखना चाहते हैं। अंजली के तीन मंत्रों ने उसे सेलीब्रेटी बना दिया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन करके उसे बधाई दी। रोजना सामान्य दिनचर्या से जीने वाली अंजलि के घर मीडिया वालों का तांता लगा हुआ है। आसपास के लोग उसे बधाईंया देने पर लगे है।।
जी हां! रोजाना कॉलेज जाना, हर क्लास में शामिल होना और कक्षा में पढ़ाए गए विषयों को घर पर लिखकर अच्छी तरह दोहरा लेना। सफलता के इन्हीं तीन मूल मंत्रों के बल पर बृज बिहारी इंटर कॉलेज शिवकुटी की छात्रा अंजली वर्मा ने रविवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी टॉप किया।
बिना कोचिंग किए किसान की इस बेटी ने अपनी प्रतिभा से सूबे में जहां बेटियों की बुलंदी का झंडा गाड़ा, वहीं यह भी साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के साथ प्रयास किया जाए तो लक्ष्य तय करने में गरीबी, आर्थिक तंगी राह का रोड़ा नहीं बन सकती। अंजली का कहना है कि आने वाले समय में वह इंजीनियर बनकर नए-नए आविष्कार करेंगी।
अंबेडकर नगर जिले के इयाकी सूबेदार का पूरा गांव निवासी किसान आशाराम वर्मा की बेटी अंजली ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी यूपी टॉप करेगी। पढ़ाई के लिए ही माता-पिता ने गांव से दूर इलाहाबाद भेज दिया।
इविवि से स्नातक कर रही बड़ी बहन दीक्षा के साथ सलोरी में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करने वाली अंजली इस कामयाबी का श्रेय माता, पिता , बहन, भाई और अपने शिक्षकों को देती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई ही उनके काम आई। माता-पिता जिस भरोसे के साथ पेट काटकर पढ़ाई के लिए उसे प्रोत्साहित करते रहे, उस भरोसे को हमेशा जीतने की चिंता करती रही। रोज चार बजे उठना और छह से सात घंटे पढ़ाई करना उसका नियम था।
कॉलेज में कोई भी कक्षा खाली नहीं रहती थी। उन्होंने भी रोज कॉलेज आने के साथ ही कोई कक्षा छोड़ी नहीं। कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषयों के नोट बनाकर घर पर नियमित दोहराती रही। उनका कहना है कि कोई भी छात्र-छात्रा अगर नियमित रूप से क्लास करें औरकक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषयों का रिवीजन करते रहें तो सफलता जरूर हासिल होगी।

यूपी बोर्ड टापर की लिस्ट

बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं में शिवकुटी, इलाहाबाद की रहने वाली अंजली वर्मा ने 96.33 फीसदी अंकों के साथ साथ टॉप किया। वहीं इंटरमीडिएट सर्वोदय इंटर कॉलेज, फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने 93.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। अंजली के बाद 10वीं में दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल करने वाले छात्र- यशश्वी 94.50% एमआईसी चौक जहानाबाद फतेहपुर, विनय कुमार वर्मा 94.17% सीतापुर और शनि वर्मा- 94.1 गोंडा।

यूपी बोर्ड टापर इंटर की लिस्ट

वहीं इंटरमीडिएट में दूसरे तीसरे और चौथे स्थान में रहने वाले छात्र हैं- आकाश मौर्य -93.20% बाराबंकी, अन्न्या राय 92.6% गाजीपुर, अभिषेक कुमार 92.2% मुराबादाबाद और अजीत पटेल 92.2% बाराबंकी से हैं।

Leave a Reply