जौनपुर। शाहगंज ब्लाक के गोरारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें में छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले मेधावियों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत के जरिए अतिथियों का अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। बच्चों ने शिक्षा पर नाटक, गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया। छात्रों की प्रतिभा देख लोग हैरत में पड़ गये। उनकी प्रसूति कांवेंट स्कूलों को मात दे रही थी।इससे पहले गणित, दौड़, कविता पाठ, रस्सी कूद, रंगोली, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है।प्राथमिक शिक्षा के जीवन मेंं विद्यार्थियों को भाषा का ज्ञान, साक्षरता, गणना व सामाजिक नियम आदि बुनियादी कौशल का सीखना है। ताकि वह भविष्य में अच्छा नागरिक बन सके। इसी के लिए सरकार प्रयास कर रही है। सरकार बच्चोंं के शिक्षा से सम्बंधित बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिवानी मौर्या, ग्राम प्रधान आनंद कुुमार बरनवाल, वीरेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, डा.चन्द्रजीत मौर्य, छोटेलाल यादव, साधना यादव, अमरजीत, मंजू यादव, रीता यादव, सुमन, वंदना, अशोक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।