मुंबई:- महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज की त्रैवार्षिक 21 सदस्यीय कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से केशव पाड़ा, मुलुंड(पश्चिम ) में १सितंम्बर, रविवार को शाम ७ बजे से शुरू होकर रात ९.२५ बजे तक सम्पन्न हुआ। बता दें कि नवनियुक्त पदाधिकारीगणो में अध्यक्ष का पद डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद पी.एस वर्मा, उपाध्यक्ष राजपाल सचान, महासचिव-डॉ.यू.पी सिंह के साथ सहसचिव का कार्यभार रामअचल पटेल को तथा कोषाध्यक्ष का कार्यभार कृष्णकांत सिंह को सौंपा गया।
बतातें चलें कि संगठन सचिव में सुभाष चंद्र सिंह, प्रचार सचिव विजयबहादुर सिंह, संपादक-संदेशा एन.के.सिंह, सहसंपादक श्रीमती शशिकला पटेल, उपसंपादक डॉ मार्कण्डेय सिंह को नामित किया गया। कार्यकारिणी सदस्यगणो के पद पर डॉ.हरीश सिंह, हरीश वर्मा, वी.पी.वर्मा के साथ-साथ अवधनारायण सिंह तथा श्रीमती कुसुम प्रताप सिंह, श्रीमती दुर्गावती कश्यप, वी.के.वर्मा, मुकेश कुमार, विनय कुमार सिंह, कल्पेश एस सिंह आदि नामो को अनुमोदित किया गया। जिससे समाज को एक नयी दिशा मिलेगी इस लगन के साथ उपस्थित जनसमूह आशान्वित हुए।