दस महीने से वेतन न मिलने से निविदा कर्मी हैं नाराज
जौनपुर। महीनों से वेतन न मिलने से नाराज विद्युत विभाग के निविदा कर्मी रविवार से एक बार फिर हड़ताल पर चले गये। वेतन के साथ अपनी विभिन्नन मांगों को लेकर तीन विद्यूत उपकेंद्रों के लगभग डेढ़ दर्जन निविदा कर्मी काम छोड़कर खेतासराय विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठ गये हैं। इस बार निविदा कर्मी ठान लिए हैं कि जबतक उनका वेतन नहीं मिलता वह काम पर नहीं लौटेंगे। उनके हड़ताल पर चले जाने से विभागीय अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये।
काम छोड़कर धरने पर बैठे निविदा कर्मियों का कहना है कि दस माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। वेतन मांग को लेकर 13 मार्च को भी हड़़ताल का ऐलान किया था। इससे घबराए विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर निविदा कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले लिया था। आश्वासन के बावजूद उन्हें अभीतक वेतन नहीं मिला। और न ही सुरक्षा के लिए उपकरण मिले। उपकरण न मिलने से 25 अप्रैल को बेलाल अहमद नाम के एक विद्युत कर्मी को जान से हाथ धोना पड़ा। जबकि इस बीच दो निविदा कर्मी बाबूराम और सफीन अहमद घायल हो चुके हैं। अब निविदा कर्मियों ने आर पार लड़ाई का मूड बना लिया है।
33/11 विद्युत उपकेंद्र खेतासराय, अहिरोपरशुरामपुर और सोंगर के सभी निविदा कर्मी बादशाही स्थित खेतासराय उपकेंद्र पर सुबह इकट्ठा होकर एक साथ धरने पर बैठ गये। और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। उनके हड़ताल पर चले जाने से कहीं भी फाल्ट आने पर उपभोक्ताओं के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। निविदा कर्मी दयाराम का कहना है कि दस मिह से वेतन नहीं मिला है।जबतक वेतन नहीं मिलता है तबतक काम पर नहीं लौटेंगे।
धरने में दयाराम, सभाजीत यादव, विनोद यादव, राजबहादुर, सुनील सिंह,भोला प्रजापति ,मोहम्मद जमील, जयप्रकाश ,राजबहादुर,महाजन, मो.खालिद,पवन यादव, सुरेश, रामचंद्र,बाबूराम, सुरेश,सतीराम, योगेंद्र यादव, बाबू राम, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा व अन्य संविदा कर्मी शामिल रहे।