Home मुंबई राष्ट्रीय राजपूत सेवा संघ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं मेधावी विद्यार्थियो को पुरस्कार...

राष्ट्रीय राजपूत सेवा संघ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं मेधावी विद्यार्थियो को पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मुंबई :कादिंवली पूर्व स्थित ठाकुर काँलेज के आडोटोरियम में २८ अक्टूबर रविवार के शाम ५ बजे से रात ९ बजे तक एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में राजपूत अतिथियो ने शिरकत की थी जिनके कर करकमलो से राजपूत छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत कर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

बता दें कि ऐसा आयोजन उक्त संघ के बैनर तले हर साल मनाया जाता है जिसमें सैकङो राजपूत बच्चो को जो दसवीं की परीक्षा में ७५ % अथवा बारहवीं की परीक्षा में ८५% से उपर अंक हासिल करते है, उन्हे पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया जाता है। जिसमें मुंबई महानगर से लेकर ठाणे, पालघर तथा सूरत आदि के जिलो तथा क्षेत्रो के विद्यार्थी गण भी शिरकत करते है।
बतातें चलें कि दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के कार्यक्रम के बाद आए हुए अतिथीगणो सहित संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, साहिब सिंह, कोषाध्यक्ष लालजी सिंह, मैरेज व्यूरो अध्यक्ष अजित सिंह, मंच संचालक एवं उदघोषक राम प्यारे सिंह रघुवंशी आदि का भाषण भी होता है। जिनमें सभी मेधावी बच्चो से उनके शादी विवाह के समय दहेज नही लेने की हामी भी भरायी जाती है। २०१८ के इस वर्ष के दसवीं के दूसरे टाँपर्स अनुपम सिंह के समारोह सभागार में अनुपस्थित रहने पर उनकी ट्राफी अंजली शशिकांत सिंह को दे दी गयी। इस वर्ष भी सैकङो विद्यार्थीयो को इस आयोजन का लाभ मिला जिन सबका समापन अध्यक्षयीय भाषण के पश्चात सुरुचि भोजन के साथ रात ९ बजे हुआ।

Leave a Reply