Home मुंबई सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की हुई वार्षिक बैठक

सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की हुई वार्षिक बैठक

506
0

मुंबई। राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की वार्षिक बैठक पं.शिवप्रकाश जौनपुरी की अध्यक्षता में महासचिव लालबहादुर यादव “कमल”जी के आवास साकीनाका में सम्पन्न हुईं। इस बैठक में आनेवाले वार्षिक आयोजन होली मिलन व सम्मान समारोह के बिषय में विस्तार से चर्चा हुई, चर्चा में भाग लेने वाले महासचिव -लालबहादुर यादव “कमल”, कार्याध्यक्ष- प्रा. अंजनी कुमार द्विवेदी,उपाध्यक्ष -श्रीधर मिश्र, कोषाध्यक्ष -बीरेन्द्र यादव, उप सचिव- महेश गुप्त जौनपुरी बिशेष रूप से उपस्थित रहे। हमारा मासिक आयोजन जो महीने के पहले रविवार को आयोजित होता है वो इस बार सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया है। यह आयोजन इस बार संयुक्त रूप से होली मिलन वार्षिक आयोजन के साथ १५ मार्च २०२० दिन रविवार को आयोजित किया जाना तय हुआ है।

इस आयोजन में समाज के विभिन्न तबको के लोगों का सम्मान किया जाना तय हुआ है जो निम्नवत है- विशिष्ठ ” काव्यसृजन रत्नाकर सम्मान ” मुम्बई महानगर के वरिष्ठ एवम विद्वान् साहित्यकार आदरणीय हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी को प्रदान किया जाना तय हुआ है। इसी तरह वरिष्ठता के क्रम में आदरणीय श्रीनाथ शर्मा जी को “साहित्य रत्न” से,युवा साहित्यकार अल्लड असरदार जी को ” युवा साहित्य रत्न”, महिला साहित्यकार- सुमन तिवारी जी को “महिला साहित्य रत्न”, बाल साहित्यकार के लिए कु. कृष्णा तिवारी जी को बाल साहित्य रत्न,साहित्य सेवी सम्मान – स्व. मूलचंद निहालानी जी को मरणोपरांत “साहित्य सेवी सम्मान”, समाज से सामाजिक कार्यकर्ता अखिल रामायण प्रचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष व राघवेन्द्र भूमि साप्ताहिक अखबार के प्रधान सम्पादक आदरणीय पं.सुरेन्द्र मिश्र जी को “समाज रत्न “से,भारतीय सेना में सेवा देने वाले-साहित्यकार अरुण प्रकाश अनुरागी जी को “अमर ज्योति सम्मान”, फिल्मों में गीत कहानी स्क्रिप्ट लिखने वाली कु.नीतू पाण्डेय क्रांती जी को “लालित्य श्री सम्मान”, राजनीति से कल्याण जिला भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के कोषाध्यक्ष श्री धीरज पाण्डेय जी को भारत भारती सम्मान, पत्रकारिता से गायित्री साहू जी को साहित्य श्री सम्मान, और योगिराज श्री कृष्ण विद्यालय साकीनाका में कारकुन श्री पूरन मल यादव जी को “सेवाभावी सम्मान” से विभूषित करना तय हुआ है।

उपरोक्त आयोजन तीन सत्र में आयोजित होना तय किया गया है- प्रथम सत्र में सरस्वती पूजा व फागुनी काव्यसंध्या आयोजित की जायेगी, जिसकी अध्यक्षता कानपुर से पधारे प्रसिद्ध साहित्यकार व समालोचक आदरणीय श्रीहरि वाणी जी करेगें और संचालन संस्था के कार्याध्यक्ष प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी करेंगे|जिसमें मुम्बई महानगर व आस पास के तमाम कवि कवयित्री अपने स्वरचित होली गीत- कविता प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित करेंगे।

द्वितीय सत्र का आयोजन सम्मान समारोह के लिए तय किया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ठ योगदान देने वाली विभूतियों को संस्था अपने विभिन्न भूषणों से विभूषित करेगी|जिसका संचालन पं.शिवप्रकाश जौनपुरी करेगें।

तीसरा सत्र में होली मिलन – अल्पाहार व आभार ज्ञापित किया जायेग, |यह आयोजन विशुद्ध रूप से साहित्यिक होगा।योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय, साकीनाका, सफेदपुल के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस रंगारंग आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित है, भारी से भारी संख्या में पधारकर संस्था का गौरव बढा़ते हुए आयोजन को सफल बनाने में काव्यसृजन का सहयोग करें।

Leave a Reply