Home मुंबई सुजाता शापिंग सेंटर में एंटीजन कोविड टेस्टिंग कैंप संपन्न

सुजाता शापिंग सेंटर में एंटीजन कोविड टेस्टिंग कैंप संपन्न

224
0

मुंबई। मीरा-भायंदर कोरोना लाकडाऊन में शिथिलता के साथ ही लोगों मेंं इस महामारी का खौफ लगभग खत्म होता जा रहा है। इस लापरवाही के परिणाम स्वरूप एक बार फिर से कोरोना मरीजों की तादाद बढती जा रही है। मनपा शासन-प्रशासन की ओर से इस कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके मरीजों की बढती तादाद चिंता का विषय बनी हुई है। मनपा की महापौर ज्योत्सना हसनाले तथा उपमहापौर हसमुख गहलोत की पहल तथा मनपा आयुक्त डा. विजय राठौड़ एवं स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संभाजी बाघमारे के नेतृत्व मेंं समूचे शहर में एंटीजन कोविड टेस्ट मुहिम चलाई गई है। ताकि समूचे शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाई जा सके। रविवार को मनपा के प्रभाग क्रमांक 2 के सुजाता शापिंग सेंटर, नवघर रोड, भायंदर पूर्व में एंटीजन कोविड टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय भाजपा नगरसेवक रोहिदास पाटिल ने संयोजक तथा स्थानीय भाजपा नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह एवं प्रभाग अधिकारी दामोदर संखे की प्रमुख उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी कमलाकर घरत, डॉ. गायकवाड, ईदू भाई, उत्तम पुरोहित, कपूराराम चौधरी, मफाराम प्रजापत, मनीष पुरोहित समेत तमाम लोग मौजूद थे। शिविर के संयोजक तथा नगरसेवक मदन सिंह ने बताया कि इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपना एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें बडे पैमाने पर कारखानों में काम करने वाले कामगारों का भी समावेश रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रभाग के जैसलपार्क, आरएनपी पार्क के आशा नगर समेत अन्य क्षेत्रों में अब तक कई एंटीजन कोविड टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जा चुका है। शिविर का नेतृत्व कर रहे मनपा के प्रभाग अधिकारी दामोदर संखे ने बताया कि मनपा प्रशासन द्वारा चेस द वायरस मुहिम के जरिए कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाया है, जिसके तहत घर-घर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत सभी प्रभागों में एंटीजन टेस्टिंग के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें शहर के सभी नागरिकों को निर्भीक होकर अपनी जांच कराने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को काबू में किया जा सके। नगरसेवक मदन सिंह ने शिविर में सहभागी हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply