भदोही। कृषक सम्मान योजना के तहत किसान को हर हाल में वर्ष भर में खेती के लिए एक सम्मान जनक राशि दी जा रही है। जिससे किसान कर्जदार होने से बच सकता है। किसानों की योजना का अनुपालन कराया जा रहा है। कोई भी किसान इस योजना से छूट नहीं पाएगा।
उक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने औराई विकासखंड की केयरमऊ प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामोदय से ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित चौपाल में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की सौभाग्य योजना के तहत हर घर को रोशन करने की योजना है। कोई भी घर अंधेरे में नहीं रह पाएगा। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी योजना के लिए हर घर में विद्युतीकरण का काम चल रहा है।
इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब को पांच लाख के इलाज की गारंटी की बात भी ग्रामीणों को बताई। योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवास, शौचालय समेत योजनाओं के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारी श्याम जी ने योजनाओं के बेहतर तरीके से संचालन की बात कही।
उन्होंने कहा कि हरहाल में पात्रों को ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी आमोद कुमार ओझा ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं द्वारा नवजात को स्तनपान की सलाह भी दी। संचालन करते हुए राकेश कुमार सिंह ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश तिवारी, सर्वेश शुक्ला, नित्यानंद, प्रमोद सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।