Home भदोही लेखपाल के निलम्बन को ले कर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

लेखपाल के निलम्बन को ले कर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

447
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील में सोमवार को हुए एक लेखपाल और अधिवक्ता के बीच का झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को किसी कागजात और को ले कर अधिवक्ता जयकांत तिवारी, लेखपाल रणजीत सिंह यादव से मिले। जहाँ किसी बात को लेकर बतकही हो गयी और बात मार पीट तक आ गयी। आज विरोध प्रदर्शन के दौरान ज्ञानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता तेजबहादुर यादव ने बताया कि लेखपाल ने अधिवक्ता को इतना मारा की अधिवक्ता बेसुध हो कर जमीन पर गिर पड़ा और उसके बाद 3 लेखपालों ने अधिवक्ता को जूतों से मारा।

श्री यादव ने आगे बताया कि एसडीएम ज्ञानपुर द्वारा फर्जी एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्ञानपुर के वकील इतने कर्मठ और कार्य प्रिय है कि कभी हड़ताल नहीं करते किन्तु अब लेखपालों की मनमानी के सामने हम मजबूर हैं। श्री यादव के अनुसार कल अधिवक्ताओं का एक डेलिगेशन डीएम साहब से मिलने गया, जहाँ डीएम साहब मजबूर दिखायी दिये। श्री यादव ने डीएम के ऊपर आरोप लगाया की डीएम लेखपालों के गुण्डागर्दी को बढावा दे रहे हैं। जब लेखपाल पर मुकदमा दर्ज हो गया तो इस के आधार पर लेखपाल को निलम्बित कर देना चाहिए।

जब तक लेखपाल निलम्बित नहीं होगा, तब तक यह आन्दोलन अनवरत चलता रहेगा और दिन प्रतिदिन उग्र होगा। सोमवार को दुर्गागंज त्रिमुहानी पर माइक और साउंड के साथ चक्का जाम होगा। आज तो मात्र सांकेतिक प्रदर्शन है। लेखपाल और अधिवक्तों के इस संघर्ष मे कितना सरकारी कम काज ठप पड़ा है, इसलिए जिलाधिकारी महोदय को चाहिए की जल्द से जल्द इस संघर्ष की कहानी में हस्तक्षेप कर निर्णय ले ताकी सभी कामकाज शान्तिपूर्वक फिर से चालू हो सके।

Leave a Reply