Home जौनपुर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास की सराहना

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास की सराहना

1197
0
anupriya patel

जौनपुर। निवर्तमान प्रदेश महासचिव नंद जायसवाल, प्रदेश सचिव पप्पू माली व युवा नेता सात्विक तिवारी (पुत्र विधायक मड़ियाहूं) की उपस्थिति में अपना दल(एस) के पदाधिकारियों ने संसद में अन्य पिछड़ा वर्ग विधेयक लोकसभा में निर्विरोध पास होने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों की सराहना की ।

इस मौके पर बोलते हुये पप्पू माली ने कहा हमारी नेता न केवल वचन से अपितु कर्मों से भी निरंतर प्रमाणित करती रही हैं कि वे सामाजिक न्याय को समर्पित हैं उनकी बात को नंद जायसवाल व सात्विक तिवारी सहित जौनपुर जनपद के कई कार्यकर्ताओं ने दुहराई। इसी क्रम में नंद जायसवाल न कहा कि यह विधेयक ऐतिहासिक है व देश प्रदेश के लाखों पिछड़ों के हितों के लिये संवैधानिक सुरक्षा के रूप में मा. अनुप्रिया जी व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक उपहार है और केंद्र सरकार की सामाजिक-न्याय की ओर बढ़ा एक मील का पत्थर है।

Previous articleजब धड़ाम से गिरा …
Next articleजब घायल हो गये दरोगा जी
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply