भदोही जिले के जंगीगंज बाजार में जब सरकारी भांग की एक दुकान पर पुलिस ने गांजा बेचते हुये सेल्समैन को पाया तो उसे पकड़कर जेल भेज दिया, हालांकि उसके बाद लोगों में इस बात की भी कानाफूसी शुरू हो गयी कि साहब भंगिया के दुकनिया पर गंजवे बिकत बा, ई कौन नई बात हो गयल, फिर पकड़ेन काहे।
बता दें कि जंगीगज सिथत एक सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बेच रहे सेल्समैन को गोपीगंज पुलिस ने लगभग दो किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करनेवालों पर अंकुश लगाने के लिए की गयी है।
जिसके क्रम में गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के द्वारा जंगीगंज बाजार में स्थित सरकारी भांग की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन अमृतलाल पुत्र रामचरण निवासी सुनैचा थाना गोपीगंज को लगभग 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ सायंकाल में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि जंगीगंज स्थिति सरकारी भांग की दुकान की आड़ में लाईसेंसी अनिल जायसवाल निवासी मोढ सुरियावां अपने सेल्समैन अमृतलाल के साथ मिलकर गांजा की बिक्री लुक छिपकर करता और करवाता है। इसके बाद सूचना तंत्र विकसित करते हुए कल सायंकाल में दुकान के पास पहुँचा गया जहा पर दो लोग एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के डिग्गी में लगभग 01 किलो और अपने पास रखे झोले में 01 किलो 100 ग्राम गांजा रखकर छोटे छोटे पुड़िया बनाकर बिक्री कर रहे थे। सेल्समैन अमृतलाल पकड़ा गया और लाइसेंसी अनिल जायसवाल भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा,बिक्री के 1220 रूपये, एक मोबाईल और एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद किया गया।