हाफ मैराथन में बुलंदशहर के सत्येन्द्र सिंह प्रथम और केन्या के समीर नासर द्वितीय
रिपोर्ट: बिपिन राय
भदोही : युवाओं में खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिये जल बचाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत भदोही हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस बार भदोही की ट्राफी पर आर्मी के जवान व बुलंदशहर निवासी सत्येंद्र सिंह ने कब्जा किया। मैराथन में शामिल सैकड़ों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए सत्येन्द्र ने एक घंटे तीन मिनट 40 सेकेंड में 21 किमी की दूरी तय करके प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं केन्या के समीर नासर ने एक घंटे चार मिनट 44 सेकेंड में दूसरे व केन्या के ही अमेन सीसा ने एक घंटे पांच मिनट 41 सेकेंड में सफर पूरा करके तीसरा स्थान हासिल किया।
युवा फ्रेंड्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह जंगीगंज बाजार स्थित धनतुलसी मार्ग मोड़ से किया गया। मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर में संघ प्रमुख अनुराग ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इसके बाद रवाना हुए धावकों में से प्रथम स्थान पर रहे सत्येंद्र, दूसरे स्थान के समीर व तीसरे स्थान पर रहे अमेन सीसा ने गोपीगंज पहुंचने से पूर्व ही बढ़त बनाते हुए अन्य धावकों को काफी पीछे छोड़ दिया। समापन मूसीलाटपुर जिला स्टेडियम पहुंचकर किया गया।
धावकों का उत्साह व जोश ही था कि जल संरक्षण के नाम रही भदोही हाफ मैराथन में शुक्रवार को धावकों ने पहाड़ सरीखा दिखने वाली 21 किलोमीटर की दूरी यूं नाप डाली मानों वह कुछ था ही नहीं। सड़क पर निकले धावकों ने दौड़ना शुरू किया तो पायलटिग कर रहे लोगों सहित सड़क के किनारे मानव श्रृंखला के रूप में कतारबद्ध जमा जमी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके उत्साह को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समापन के मुख्य अतिथि डीएम राजेंद्र प्रसादने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह की प्रतियोगिता बेहद ही सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजन से जिले के तमाम ऐसे धावक भी अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल होते हैं जो दूर-दराज होने वाली प्रतियोगिताओं में नहीं पहुंच सकते। प्रतियोगिता संपन्न कराने उप क्रीड़ाधिकारी धर्मवीर सिंह, रूस्तम खान, राजेंद्र दुबे राजन, मनोज उपाध्याय, समरजीत यादव, सूर्यकांत मौर्य, व प्रवीण सिंह आदि लगे रहे।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तीनों धावकों को क्रमश: 71 हजार, 41 हजार व 21 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य धावकों में चौथे से छठें स्थान पर रहे अनिल कुमार सिंह, रमेश कुमार व प्रवेश साहनी को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। सातवें से 21वें स्थान पर रहे 15 धावकों जगदीश चंद्रा, सैमसन रूडो, आइजैल, गोपीनाथ, कुशुमेश कुमार, सुनील कुमार यादव, श्याम जी, नीरज कुमार, महेश कुमार, शशिकांत, संदीप कुमार, रामानंद भारती समशेर सिंह, मुलायम व देवेश यादव को एक-एक हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पुरस्कार वितरित किया। अंत में आयोजक मनीष कुमार पांडेय ने अतिथियों व धावकों के प्रति आभार जताया।