सृजन संस्था ने पहल एक नए कल की स्लोगन के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस एव प्रतिभा सम्मान समारोह में भदोही रत्न से दर्जनों प्रतीभावानो को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में उमड़ी हजारों युवाओं की भीड़
गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड स्थित एक लान में सृजन संस्था के द्वारा युवा नेता आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन रखा गया। आयोजन में युवाओं के हजारों की संख्या में मौजूदे भीड़ के बीच पूर्व विधायक उदय भान सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान जनपद के दर्जनों प्रतिभाओं को भदोही रत्न से सम्मानित किया। जिसमें किसान श्यामधर सिंह, विश्व एथलेटिक्स चैंपियन शिप पाने वाले अशोक कुमार गुप्ता, आर्मी में युवाओं को भेजने के लिए प्रोत्साहन देने वाले सुरेंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह कबड्डी में गौरव पाने वाले अभिनव सिंह हैंडीकैप महेंद्र यादव, सीआरपीएफ जवान राजेश यादव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्र पुरस्कार से सम्मानित संत लाल यादव, रतन लाल यादव, निलांजलि राय, बिंदेश्वरी पांडे को भदोही रत्न से सम्मान देते हुए उन्हें अंगवस्त्रम भी प्रदान किया।
मंच के माध्यम से युवा नेता आशीश प्रताप सिंह ने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हमारा यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है। युवाओं से उनके अंदर बैठे डर को निकाल फेंकने की बात करते हुये उन्होंने कहा कि भारत देश पूर्व में जादूगर और सपेरों का देश कहा जाता था। भारत को उसकी असली पहचान स्वामी विवेकानंद ने ही दिलाई। युवाओं के दिल पर राज करते हैं स्वामी जी किसी से किसी भी दशा में कभी भी भय नहीं खाया करते थे तो स्वामी जी के आदर्शो पर चलते हुए हम युवाओं को भी भयमुक्त समाज का निर्माण व भयमुक्त भदोही व भयमुक्त पूर्वांचल को बनाना होगा। जिसके लिए युवाओं का साथ चाहिए। अगर युवा मेरे साथ रहेंगे तो इसे मैं कर दिखाऊंगा।
साथ ही कहा कि सृजन संस्था हर वर्ष 12 जनवरी को भदोही जनपद में अच्छा कार्य करने वालों को भदोही रत्न से सम्मानित करती रहेगी। इस दौरान कई युवा वक्ता अपने युवा नेता के समर्थन में बहुत कुछ बातें कहीं कार्यक्रम के दौरान युवा नेता के साथ युवाओं में सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही। कार्यक्रम का संचालन अर्पित सिंह ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विश्व हिंदू जागरण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपुल सिंह, छात्र नेता इलाहाबाद के नीतीश राजपूत,इजहार अंसारी, इदरीश अंसारी, शीतला उपाध्याय, अशोक सिंह, कन्हैया तिवारी, अनु दुबे, अभिषेक सिंह, श्याम सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, राजेश यादव, पिंटू, इदरीश, जयप्रकाश मौर्या, इज़हार अंसारी, पप्पू सिंह, शीतला उपाध्याय, गुड्डू समेत हजारों की संख्या में युवा व सम्मानित गण मौजूद रहे।