Home जौनपुर यूपीपीएससी आरओ की परीक्षा में आजमगढ़ के अशोक को मिला 14 वांं...

यूपीपीएससी आरओ की परीक्षा में आजमगढ़ के अशोक को मिला 14 वांं स्थान

2356
0

जौनपुर। जिले के खेतासराय क्षेत्र के शेखवलिया शाहापुर निवासी किसान के बेटे सुबास चंद्र यादव का चयन सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। वहीं सीमावर्ती जिला आजमगढ़ के अम्बारी निवासी डा.कैलाश यादव के पुत्र अशोक यादव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ 2017 परीक्षा में 14 वां स्थान मिला है। ग्रामीणों समेत शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

इससे पहले बीते वर्ष अशोक यादव का चयन केवीएस में चयन हुआ था। वह पश्चिम बंगाल के ऊंच विहार में प्रवक्ता पद पर तैनात थे। मंगलवार की देर शाम उ.प्र.लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ की का परिणाम आने पर घर में खुशियों का माहौल बन गया। लखनऊ सचिवालय में उन्हें समीक्षा अधिकारी ( आरओ) का पद मिला है। इसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता क़ दिया है। बड़े भाई अजय यादव, विजय यादव, डा.रामसुरेश यादव, सतीश यादव एडवोकेट, चंद्रभान यादव, चंद्रभान मौर्य आदि ने शुभकामनाएं दी है।

सुबास चंद्र यादव

वहीं खेतासराय के शेखवलिया निवासी सुबास चंद्र प्रयागराज में रहकर 2011 से आईएएस की तैयारी कर रहे थे। आरओ पद पर चयन होने के बाद उन्होंने इसका श्रेय माता-पिता, बड़े भाई गुलाब चंद्र यादव और गुरुजनों को दिया है। पिता लक्ष्मीशंकर यादव किसान हैं। साथ में तैयारी कर रहे खेतासराय के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार, सभासद इंद्रसेन यादव, राम अवध यादव साधू, जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव आदि ने खुशी जताई है।

Leave a Reply