Home मुंबई सहायक पुलिस आयुक्त ने किया शरद विश्वकर्मा को सम्मानित

सहायक पुलिस आयुक्त ने किया शरद विश्वकर्मा को सम्मानित

256
0

मुंबई। सुप्रसिद्ध कारोबारी तथा वरिष्ठ समाजसेवी शरद विश्वकर्मा को कोरोना महामारी के प्रादुर्भाव को नियंत्रित करने के लिए मुंबई में पिछले चार महीने से जारी लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के किए गए सहयोग के मद्देनजर दहिसर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुहास पाटिल ने सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लालता प्रसाद विश्वकर्मा भी उपस्थित थे। विदित हो कि मुंबई समेत समूचे देश में कोरोना प्रादुर्भाव को नियंत्रित करने के लिए जारी लाकडाउन के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। रोजी-रोजगार ठप होने से गरीब तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के समक्ष तमाम मुसीबतें आ खडी हुई हैं। ऐसी मेंं तमाम सामाजिक संगठन तथा समाजसेवी अनवरत जरूरतमंदों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिशों में जुटे रहे हैं। समाजसेवी शरद विश्वकर्मा भी अपने सहयोगियों के साथ दहिसर तथा बोरीवली क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न के किट्स, पौष्टिक भोजन समेत तमाम जीवनावश्यक वस्तुएं मुहैया कराने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को अंजाम दे रहे हैं।

लाकडाउन के दौरान मुंबई तथा ठाणे में फंसे सैकडों मजदूरों तथा गरीब परिवारों को उनके मूल गांव उत्तर प्रदेश तथा बिहार भेजने में भी उनका सराहनीय सहयोग रहा है। उनकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए तमाम सामाजिक संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया है।

Leave a Reply