Home भदोही भदोही में घुस लेते सहयक राजस्व अभिलेखपाल गिरफ्तार

भदोही में घुस लेते सहयक राजस्व अभिलेखपाल गिरफ्तार

396
0

ज्ञानपुर,भदोही:- विजलेंस टीम वाराणसी ने मंगलवार को ज्ञानपुर मख्यालय के राजस्व अभिलेखागार विभाग में तैनात सहायक राजस्व अभिलेखपाल शाहिद अली खां को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान घूस में मांगी गई रकम में 5,000 रुपये बरामद किए गए। आरोप है कि वादी से नक्शा स्वीकृत कराने के नाम पर घूस मांगी थी।

ऊंज थाना क्षेत्र के कोरमइचा गांव निवासी रविन्द्र ने एंटी विजलेंस विभाग वाराणसी शाखा में सहायक राजस्व अभिलेखपाल शाहिद अली खां पुत्र स्व0 दानिश खां निवासी गोरीडीह,खमरिया थानाऔराई-भदोही जो इन दिनों ज्ञानपुर के प्रोफेसर प्रोफेसर कॉलोनी मार्ग स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक के सामने रह रहा है के खिलाफ नक्शा स्वीकृत कराने के एवज में 5,000 घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजलेंस विभाग की टीम के इन्स्पेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभिलेगार में पहुंच गई। शिकायतकर्ता जैसे ही सहायक राजस्व अभिलेखपाल को रुपये रिश्वत के रूप में देने लगा कि टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आलमगीर ने बताया कि लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply