भदोही। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवभूषण उपाध्याय गोपाल ने उपस्थित प्रधानों को सम्बोधित करते हुऐ समाजवादी पार्टी के नेताओ पर आरोप लगाते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी भदोही के नेता गण औराई ब्लाक के दवनपुर के लोकप्रिय प्रधान श्रीराम दुबे प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय प्रधान संगठन को फसाने के लिए साजिश रच रहे है, क्योंकि जिस असलहा तस्कर दवनपुर को औराई पुलिस ने पकड़ा है वह एक समाजवादी पार्टी के पाल समाज के एक नेता का रिश्तेदार है, और भारतीय जनता पार्टी सरकार को बदनाम करने के लिए झूठा नाटक कर समाज मे भ्रम फैला रहे है ताकि असलहा तस्कर को उसका राजनैतिक लाभ मिले और दवनपुर के लोकप्रिय प्रधान श्रीराम दुबे की छबि समाज मे खराब करने के लिए पाल समाज के नेता उस असलहा तस्कर को बचाने का प्रयास कर रहे है और उसके गलत कृत्य का ठीकरा प्रधान के सर मढ़ कर छबि खराब करने की साजिश रच रहे है। जिसका अखिल भारतीय प्रधान संगठन कड़े शब्दों में निंदा करती है।
श्री गोपाल उपाध्याय ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि भदोही जिला प्रशासन मेरे खिलाफ अन्याय कर रहा है मेरे ग्रामसभा बरजी कला की 18 बार अब तक जाँच हो चुकी है जिसमे ब्लाक से लेकर जिले के आला अधिकारियों द्वारा जाँच की जा चुकी है। बहुजन समाज पार्टी की सरकार से लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार तक मेरे ग्रामसभा बरजी कला की जाँच 18 बार हो चुकी है। लेकिन भदोही जिले का भ्रष्ट जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी मुझसे 19वी बार जाँच के लिए 1 लाख रुपया माँग रहे थे न देने पर जाँच में दोषी ठहराने की धमकी दिये थे। जिसकी शिकायत मैंने तत्कालीन जिलाधिकारी श्री विशाख जी से किया था। मैंने विशाख जी जिलाधिकारी भदोही से कहा था कि मेरे ग्रामसभा बरजी कला की 19वी बार जाँच जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी से न करा करके किसी अन्य अधिकारी से कराया जाय लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी भदोही ने मुझे आस्वस्त किया था कि अगर आप को जिला विकास अधिकारी दोषी ठहराते है तो उसकी जाँच मैं किसी अन्य अधिकारी से कराऊंगा और जो आपके ग्रामसभा बरजी कला की अब तक 18 बार जाँच अधिकारी किये है उन लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही करुगा।
तत्पश्चात आपके विकास कार्यो की जाँच टीम बना कर पुनः कराई जायेगी लेकिन ऐसा नही किया गया मेरे ग्रामसभा बरजी कला की जाँच कर रहे जाँच अधिकारी अपनी टीम अधिशासी अभियन्ता RES तथा अन्य को लेकर कभी भी ग्रामसभा में जाँच करने नही गये और भ्रष्ट जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी अपने कुर्सी के प्रभाव का इस्तेमाल करके मेरे खिलाफ अब 17 लाख से अब 14 लाख 51 हजार गमन की चिट्ठी वसूली के लिए जिलाधिकारी भदोही को भेजी है जिसका मैं कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि अगर जिलाधिकारी महोदय को न्याय अन्याय की जरा भी चिन्ता है तो मेरे ग्रामसभा की जाँच पुनः किसी दूसरे विभाग से कराने की कृपा करें अन्यथा जो अधिकारी अब तक 18 बार मेरे ग्रामसभा बरजी कला की जाँच किये है उन सब को दोषी ठहराते हुये उनके खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करे तथा अगर दवनपुर के लोकप्रिय प्रधान श्रीराम दुबे प्रदेश मंत्री को अगर किसी फर्जी मुकदमे अथवा जाँच में फसाया जाता है तो हम सभी प्रधान साथी जिला स्तरीय प्रधान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
बैठक में संतोष सिंह , शुशील त्रिपाठी,रमेश यादव,डॉ0 अजीत सिंह, चंद्रशेखर यादव, अमरजीत यादव, नित्यानन्द दुबे, संजय श्रीवास्तव, अरुण पाल, उत्तम दुबे, राकेश मिश्र, संजय भानु सिंह भुड़कु सिंह, सुरेश यादव सहित दर्जन भर प्रधान उपस्थित थे बैठक का संचालन प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने किया।