सूरत। 22 दिसंबर से शुरू हो रहे श्री रामकथा में भाग लेने के लिए, समाजसेवी मुन्ना तिवारी के विशेष आमंत्रण पर बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्र आज सुरत पहुंचे। जहां पर उनका उत्तर भारतीय समाज द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। स्वागत समारोह सुरत के श्रेष्ठ व्यापारिक और प्रतिष्ठित व्यक्ति धीरज उपाध्याय के आवास पर किया गया था, जिसमें सभी उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित थे। राजनीतिक सामाजिक व सामान्य जन भी अपने गृह विधानसभा से आए हुए विधायक जी का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े थे।
शासक पक्ष के नेता गिरजा शंकर मिश्र, ड्रेनेज लाइन के चेयरमैन अमित सिंह राजपूत, उत्तर भारतीयों में अग्रणी राम नरेश मिश्रा, रघुराज सिंह राजपूत अरीमर्दन सिंह, पवन कुमार, मदन गिरी, सज्जन उपाध्याय, महेंद्र सिंह राजपूत आदि अनेक उत्तर भारतीय स्वागत समारोह में उपस्थित थे।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भाव विभोर हो गए। यहां जिस प्रकार से हजारों हजार की संख्या में उत्तर भारतीय लोग विधायक जी का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े थे। विधायक नें लोगों को सम्बोधित करते हुए “उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को दोहराया और सभी उत्तर भारतीयों से इसमें सहयोग करने की अपील भी की।” विधायक ने अपनी अपील में उत्तर भारतीयों से कहा कि “हमें अपनी जन्मभूमि से लगाव बना के रखना चाहिए और वर्ष में दो बार जन्मभूमि के दर्शन अवश्य करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आप सभी का सुझाव और सहयोग जरूरी है जो जिस प्रकार से सहयोग कर सकता है उस प्रकार उसे करना चाहिए। कम से कम अपने गांव के प्राथमिक पाठशाला को गोद लेकर के उसमें वृक्षारोपण, पेय जल की उचित व्यवस्था, बच्चों को पढ़ने के लिए डेस्क बेंच की व्यवस्था, उनके लिए किताबों की व्यवस्था आदी करके हम अपने क्षेत्र को बदल सकते हैं और प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सकते हैं।”