जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर तीन बार में एक महिला के खाते से 41 हजार रुपये उड़ा दिये। भुक्तभोगी ने शनिवार को घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
बारा कला गांव निवासी मो.राफे अपनी मां रेशमा बानो का एटीएम कार्ड लेकर 9 अप्रैल को खेतासराय स्थित कार्पोरेशन बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया था। एटीएम कार्ड स्वैप कर ट्रांजक्शन की प्रक्रिया पूरी की। लेकिन मशीन से रुपये नहीं निकला। वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने सहयोग करने के नाम पर उसका एटीएम कार्ड ले लिया। वही प्रक्रिया दोहराने के बाद युवकों ने कार्ड खराब होने की बात कहते हुए कार्ड बदलकर उसे दूसरा कार्ड दे दिया। जल्दबाजी में राफे कार्ड लेकर वापस चला गया।
इस बीच उसकी मां की मोबाइल पर तीन बार पैसा निकलने का मैसेज आया। लेकिन नासमझी के चलते महिलाएं देख नहीं पायी। दस दिन बाद 19 अप्रैल को राफे ने अपनी मां की मोबाइल देखा तो खाते से पैसा निकलने के मैसेज पर वह हैरत में पड़ गया। उसने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि दो बार में खाते से 41 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं।