Home खास खबर अधिवक्ता के परिवार पर अराजकतत्वों का हमला, अधिवक्ताओं मेंं आक्रोश, काटा बवाल

अधिवक्ता के परिवार पर अराजकतत्वों का हमला, अधिवक्ताओं मेंं आक्रोश, काटा बवाल

जौनपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का आक्रोश चरम पर था मामला शनिवार 6 जुलाई का है दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता कृष्ण मुकुंद शुक्ला के घर चढ़कर पाटीदारों द्वारा हमला करने और लूटपाट करने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को दीवानी परिसर में बंदियों के वाहन को रोका वजह थी पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाना.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरखास्त के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं करने पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई
न्यायिक कार्य का भी बहिष्कार किया गया
लगभग 500 की संख्या में अधिवक्ता थाना लाइन बाजार गए और यह देखने के बाद पुलिस वालों ने आरोपी पाटीदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तब जाकर अधिवक्ताओं का आक्रोश कम हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण मुकुंद के पड़ोसी भागवत व अन्य आरोपी दबंग किस्म के हैं आए दिन धमकियां दिया करते हैं 3 जुलाई को दिन में अधिवक्ता के घर पर जाकर उनके जानवरों को छोड़कर भगा दिये और विरोध करने पर परिवार वालों को गालियां, जान से मारने की धमकीयां दी
3 तारीख की शाम को जब कृष्ण मुकुंद घर पर पहुंचे तो पटीदार भागवत के ललकारने पर अन्य आरोपी भी अधिवक्ता के घर पर हमला कर दिये और परिवार वालों को चोटें पहुंचायी

थाना लाइन पुलिस ने मामले को संज्ञान में तो लिया पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी जानकारी होने पर अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो उठे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन व चक्का जाम किया
अधिवक्ता संघ ने सभी कार्यों का बहिष्कार कर प्रस्ताव पारित करते हुए उसकी कॉपी जिला जज, डीएम व एसपी को भेजा

Leave a Reply