जनपद जौनपुर में मडियाहूं की अपना दल विधायक डां.लीना तिवारी के पति और पुत्र ने सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी पर चलवाया बुलडोजर। सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह 7:00 बजे के लगभग विधायक पति व पुत्र ने लाठी डंडा से लैस सैकड़ों दबंगो के साथ मड़ियाहूं कस्बे में स्टेशन रोड पर स्थित शिवाजी नगर खैरूद्दीनगंज मोहल्ले में सरेआम जेसीबी मशीन लगाकर लगभग सैकड़ों परिवार की रोजी रोजगार चलाने वाली गोमतीयों को ध्वस्त कर दिया। जिसमें सामान भरा हुआ था और हर गोमती वालों का लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ! वे लोग मौके पर पहुँच कर रोते गाते रहे और गोमतीयों को ध्वस्त होते देखते रहे! मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगो को भी समाचार संकलन और रिकॉर्डिंग करने से रोका गया और विधायक के बाहर से बुलाए गए लोग मारपीट पर भी आमादा हो गए! जिसका विरोध स्थानीय जनता ने किया। तब कही जाकर किसी प्रकार लगभग डेढ़ घंटे बाद प्रशासन पहुंचा जबकि थाना घटना स्थल से मात्र 100 मीटर दूरी पर है! इससे स्पष्ट हैकि सारा कार्य प्रशासन के संज्ञान मे हुआ है! पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर विधायक के लोगों को हटाया गया।
इस बीच दबंगों द्वारा संपूर्ण गोमती ध्वस्त की जा चुकी थी।लेकिन स्थानीय जनता के विरोध के कारण जमीन पर कोई अवैध निर्माण नहीं किया जा सका। घटना के बाबत दूसरे पक्ष के ओम प्रकाश साहू और उनके परिवार के द्वारा बताया गया कि इस जमीन का विवाद पूर्व में सिविल न्यायालय जौनपुर में चल चुका है और जमीन विवाद का फैसला 1989 में ही उनके पिता के पक्ष में हो चुका है और विधायक डॉ लीना तिवारी के अजिया ससुर पूर्व विधायक स्वर्गीय राज किशोर तिवारी मुकदमा हार चुके हैं, तथा उन्होंने अपने बयान में आराजी नंबर 931 से अपना कोई वास्ता सरोकार नहीं बताया है और उनके द्वारा ऐसा बयान सिविल कोर्ट में भी दिया गया था। इसके बाद भी सत्ता का पूरी तरह से दुरुपयोग करते हुए जबरदस्ती कब्जे का प्रयास किया गया। इससे कस्बे में रोष व्याप्त है। सबका साथ सबका विकास चाहनेवाली सरकार का उद्देश्य यहाँ पूरी तरह से विफल दिखाई दे रहा है! यदि इस तरह से विधायक ही हमारे शोषक बन जायेगे तो फिर आखिर न्याय मिलेगा कहाँ?