Home मुंबई सांप्रदायिक सद्भावना को विषाक्त बनाने का प्रयास सफल नहीं होगा–जयप्रकाश सिंह

सांप्रदायिक सद्भावना को विषाक्त बनाने का प्रयास सफल नहीं होगा–जयप्रकाश सिंह

262
0

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरीज “तांडव”पर चल रहे घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर भारतीय मोर्चा ,मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भावना को विषाक्त बनाने का प्रयास सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ इस तरह की वेब सीरीज , सीरियलों व फ़िल्मों पर बैन लगना चाहिए अपितु इस तरह की वेब सीरीज व सीरियल बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ हम वैश्विक महामारी कोरोना की गिरफ्त से बाहर निकल रहे हैं , वहीं इस तरह की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली वेब सीरीज वह सीरियल से पारंपरिक सौहार्द्र तथा भाईचारे को गंभीर क्षति पहुंचती है। जयप्रकाश सिंह ने इस मामले को प्रभावी तथा ध्यानाकर्षण तरीके से उठाने के लिए भाजपा के लोकप्रिय सांसद मनोज कोटक को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि फिल्मों का युवा पीढ़ी पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। इसलिए फिल्म बनाने वालों की नैतिक तथा राष्ट्रीय जिम्मेदारी है कि वे स्वस्थ तथा प्रेरणादायक फिल्में बनाएं।

Leave a Reply