Home जौनपुर हादसे का इंतजार कर रहा शासन प्रशासन?

हादसे का इंतजार कर रहा शासन प्रशासन?

609
1

​भदोही जिले में जब किसी छात्र के साथ साथ या आम नागरिकों के साथ कोई दुर्घटना होती है तो शासन प्रशासन जाग जाता है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट जाता है और वादा करता है कि उसके निदान के लिये प्रयास किये जायेंगे, लेकिन दुर्घटनायें होती रहती हैं और प्रशासन अपने वादा करने के वादों पर टिका रहता है।

ऐसा एक बार फिर होने के कगार पर है, क्योंकि शासन और प्रशासन दुर्घटना की बाट जोह रहा है ताकि फिर अपने वादों को दोहरा सके। बता दें कि जौनपुर भदोही को जोड़ने वाला अभियां में वरुणा नदी पर बने पुल की हालत दयनीय हो चुकी है। दोनों जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे थे किन्तु उसे ईंट के टुकड़े डाल कर भर दिया गया था । इधर दो तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से सड़क के दोनों किनारों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे बड़ी गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया है लेकिन निजी स्कूल के लगभग आधा दर्जन छोटी गाड़ियां अब भी इसी रास्ते से बच्चों को ले आ जा रही हैं.। यदि इसपर अविलम्ब ध्यान न दिया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

1 COMMENT

  1. प्रशाशन बेकाबू हो गया गया है सिर्फ पेपर पर ही वाह वाही लूट रहे है धरातल पर बहुत होना बाकी है !

Leave a Reply