भदोही। केरल राज्य में प्रभावित व्यक्तियों को राहत सहायता प्रेषित किये जाने हेतु आज भदोही आवामी मोर्चा हिन्दू मुस्लिम एकता सोसाइटी द्वारा पीड़ित परिवारो हेतु जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के माध्यम से केरला बाढ़ सहायता कोष में चार लाख पन्द्रह हजार तीन सौ एक रूपये की बैंक चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भदोही आवामी मोर्चा हिन्दू मुस्मिल एकता सोसाइटी के पदाधिकारियों को पुनीत कार्य में जनसहभागिता निभाने पर धन्यवाद दिया। और जनपद के सभी संगठनो/जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि ऐसे पुनीत कार्यो में बढ़ चढ़कर भागीदारी करे। जो भी व्यक्ति या संस्था अपना स्वतः सहायता देने का इच्छुक है, भोजन पैकेट 1.50 किग्रा का होगा, जिसमें बिस्कुट, फ्रुट, रस्क, चाकलेट एनर्जी बार, टेटा पैक फु्रट जूस, ओ0आर0एस0 तथा पानी के छोटे बोतल शामिल किया जायेगा, जिनकी एक्सपाइरी 3-4 माह बाद तक हो, रेडी टू ईट फ्रुड पैकेट राइस बेसेड जिनकी एक्सपाइरी 3-4 माह बाद तक हो, कपड़े जैसे टी शर्ट, लुगी, गमछा, साड़ी, बच्चों के कपड़े हल्के कम्बल इत्यादि, नगद धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोस के माध्यम से प्रेसित किया जायेगा!
जनपद स्तर पत्र नगद धनराशि इकठ्ठा करके, चेक अथवा डाफट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोस में किया जा सकता है। आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सेन्टरल बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या- 1378820696, आई0एफ0एस0सी0 कोड-सी0बी0आई0एन 0281571 में जमा किया जा सकता है। उक्त व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए टी0पी0गुप्ता परियोजना प्रबन्धक राहत आयुक्त कार्यालय मोबाईल नम्बर 9415445038, तथा बलवीर सिंह परियोजना निदेषक, उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण लखनऊ मोबाइल नम्बर 8630838940 से सम्पर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर अजाज खान, नुरूल्ला अंसारी, इरसाद खान, इस्तियाक अंसारी, इहतेशाम अंसारी, मोहम्मद राशिस अंसारी, नदीम अहमद, मोहम्मद अतहर अंसारी, अब्दूल सलाम अंसारी, वसीफ अंसारी, सिरिक्य अंसारी, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।