जौनपुर : युवा कल्याण विभाग द्वारा सर सैयद अहमद इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसिय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन वालीवाल प्रतियोगिता में सबरहद ने इमामपपुर को पराजित कर विजय हासिल की। अंत में विजेता खिलाड़ियों को पूर्व प्रमुख ईशनारायण यादव के हाथों पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इससे पहले खेल के आखिरी दिन वालीवाल प्रतियोगिता में चार टीमें शामिल हुई। जिसमें सबरहद ने अरंद को और इमामपपुर ने सबरहद बी को पराजित कर फाइनल में पहुंची। सबरहद और इमामपपुर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में सबरहद की टीम जीत गयी।
प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि रहे शाहगंज ब्लाक के पूर्व प्रमुख ईशनारायण यादव ने कहा कि खेल से जहां शारीरक विकास होता है। वहीं इससे आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। खेलकूद के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
खेल के सकुशल समापन पर शाहगंज ब्लाक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रामकृपाल यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता के योगदान में प्रधानाचार्य शाहिद नईम और प्रबंध समिति के सदस्य मो.राशिद का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर शिशिर कुमार यादव, फूलकुमार प्रजापति, मिर्जा शमीम बेग, सुमित कुमार, अजय पाण्डेय, मो.अरशद खान अन्य उपस्थित रहे।