Home जौनपुर जौनपुर के इस ब्लाक में स्वच्छ पेयजल व स्वच्छता के प्रति किया...

जौनपुर के इस ब्लाक में स्वच्छ पेयजल व स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

585
0
हमार पूर्वांचल

जौनपुर : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के तत्वावधान में शनिवार को शाहगंज ब्लाक के सोंधी मुख्यालय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव गल्लू और एडीओ पंचायत अभयराज यादव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर गांवों में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए टीम को रवाना किया।

हमार पूर्वांचल
झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया 

इस मौके पर ब्लाक परिसर में लगाए गये स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता संबंधित स्टाल एवं रंगोली का ब्लाक प्रमुख ने अवलोकन किया।

हमार पूर्वांचल
स्वच्छता संबंधित लगाए स्टाल

ब्लाक प्रमुख मनोज यादव गल्लू ने कहा कि दूषित पेयजल सेवन करना और आस-पास की गंदगी बीमारी का बड़ा कारण होता है। स्वच्छता के सभी घटकों को अपनाकर हम अपने शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक आलोक तिवारी ने कार्यक्रम के विभिन्न चरणों पर चर्चा की। कहा कि प्रदूषित जल पीने से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना रहती है। ऐसे क्षेत्र जहां आर्सेनिक युक्त खनिजों की प्रचुरता होती है, वहां के भूमिगत जल में आर्सेनिक पाये जाने की संभावना होती है। आर्सेनिक युक्त पानी देखने में साफ पानी की तरह रहता है। रासायनिक जांच के उपरांत ही पता चलता है कि उक्त जल में आर्सेनिक मौजूद हैं। इसलिए हमें प्रदूषित जल के सेवन से बचना चाहिए और हैंडपम्पों के आस-पास सफाई रखनी चाहिए।

हमार पूर्वांचल

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, सामाजिक मानचित्रण, आगनबाड़ी केन्द्रों पर मातृ समूह क्षमता वृद्धि, फिल्म प्रोजेक्टर, जल जांच, जल प्रबंधन समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक के माध्यम शाहगंज ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। यह कार्यक्रम 22 दिसम्बर तक लगातार गांवों में चलेगा। इस मौके पर एडीओ आईएसबी हलिहारी राम, राहुल मिश्रा, प्रशिक्षक मणि मधुकर शुक्ल, डा.प्रवीण दीक्षित, उत्तम पाण्डेय, जय प्रकाश यादव, गोपाल शर्मा, जितेंद्र पाण्डेय, दिग्विजय पाण्डेय, रणजीत सिंह, रमेश सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply