Home मुंबई महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मनाया गया जागरूकता अभियान

महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मनाया गया जागरूकता अभियान

794
0

रिपोर्ट : प्रेम चौबे

दी गई विशेष महत्वपूर्ण जानकारिया ; आरपीएफ

विरार । पश्चिम रेलवे अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान बड़ी धूमधमा से मनाया गया है। यहां तक 182 हेल्पलाइन नंबर के बारे में महिलाओ को साझा किया गया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को डीवाई/सीएसी/सीसीजी भवप्रीता सोनी, एएससी/बीएल निरीक्षक गोरखनाथ मल्ल विरार, उप निरी.बलराम फौजदार व महिला हेड कांस्टेबल के साथ डी.जी रूपारेल कॉलेज माटुंगा ( पश्चिम ) में महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के मध्येनजर 150 महिलाओ को 182 हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली, रेलवे में घटित होने वाले अपराधो एवं उसके तरीको, तथा उपाय, रेलवे लाईन क्रास ना करने, गाडी के पायदान पर यात्रा ना करने, ट्रेनों पर पत्थर, गुबारे ना फेकने, रेल की पटरियों पर पत्थर जैसी कोई भी वस्तु ना रखने, रेल लाइनो के पास खड़े होकर शूटिंग एवं फोटो ना निकालने, ट्रेन में यात्रा के दौरान स्टंटजैसी मस्ती ना करने, ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी भी अनजान से खाने-पीने की वस्तु ना लेने, स्टेशन पर सबवे, एफओबी, बुकिंग में प्रवेश/निकास करते समय, सामान, मोबाइल, पर्स इत्यादि का ध्यान रखने, रेल लाइनके आस-पास के क्षेत्र में पतंगबाजी या क्रिकेट या अन्य खेल ना खेलने, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चीजे नही लेने के सम्बन्ध मे तथा इससे होने वाले नुकसानों से जागरूक कर अपने साथी एवं आस-पडोस के व्यक्तियों को भी जागरूक करने की अपील की गई।

इसी तरह से विरार रेलवे स्टेशन पर भी पुष्प दे कर बधाई व 182 के बारे मे व्यापक जानकारिया आरपीएफ द्वारा दी गई।

Leave a Reply