जौनपुर: शाहगंज ब्लाक के तत्वावधान में सोमवार को खेतासराय के आदर्श भारती संस्कृत महाविद्यालय में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। जिसमें नाटक के जरिये। इस दौरान छात्रों को अपने आस-पास इलाके स्वच्छ रखने को कहा गया।
महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि घर, स्कूल और आस-पास साफ-सफाई करने से जहां कीटाणु नष्ट हो जाते हैं वहीं वातारण भी शुद्ध हो जाता है। कीटाणुओं से उत्पन्न होने वाले रोगों से बचा जा सकता है। खुले में शौच कदापि नहीं करना चाहिए। बीडीओ अनुराग राय ने स्वच्छता के प्रति जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई जरूरी है। इसके प्रति लोगों को सजग रहना चाहिए।
इस मौके पर एडीओ पंचायत अभयराज यादव, एडीओ आईएसबी हलिहारी राम, एपीओ संजय आज़ाद, लेखा सहायक मनरेगा राहुल मिश्रा, महिला समाख्या रजनी सिंह, जिलासमन्वयक अनुपम सिंह, महाविद्यायल के प्राचार्य विनय सिंह, वीटी गर्ल्स कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, विभा पांडेय, सफिया खान, शशिभूषण मिश्रा समेत कालेज के छात्र व ब्लाककर्मी उपस्थित रहे। संचालन प्रेरक कमलाकांत मौर्य ने किया।