Home भदोही प्रशिक्षुओं ने द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली

प्रशिक्षुओं ने द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली

580
0
हमार पूर्वांचल
जागरकता रैली

भदोही : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में हरियांव करुणालय में गत शनिवार से शुरू कौशल शिक्षा शिविर में प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षुओं ने रविवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विभिन्न गांवों से होते हुए नेशनल तिराहे तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। हम सबने ठाना है-भारत को स्वच्छ बनाना है। युवा शक्ति है सब पर भारी, स्वच्छता ही सेवा है, स्वच्छ समाज से होगा देश का विकास सहित अन्य नारे लिखी तख्तियां लेकर हरियांव ग्रामीण बस्तियों से होते हुए नेशनल तिराहा तक रैली निकाली गई।

युवा धावक हाथ में तिरंगा लेकर आगे-आगे चलते रहे। कहा कि निरोग रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। भोजन ग्रहण से पूर्व विधिवत हाथ मुंह धोना, आसपास की सफाई, घरों से निकलने वाले कूड़ों को निश्चित स्थान, डस्टबिन आदि में रखना, कहीं भी पान गुटखा खाकर थूकने से लोगों को बचना चाहिए। छात्राओं ने खुले में शौच से होने वाले बीमारियों से भी आगाह किया। छात्राओं ने स्वच्छता हेतु जनहित में सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

Leave a Reply