रिपोर्ट: अनंतदेव पाण्डेय
लखनउ। दीवाली के पर्व.पर पटाखे न जलाओ विषय को लेकर लखनऊ के कल्यापुर में स्थित रैसफिल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने कल्यापुर में जागरूकता रैली निकाली.। विद्यालय परिसर से लेकर आस-पास कई कालोनियों और कुछ चौराहों पर स्कूली बच्चों ने हाथ में बैनर लेकर व नारे लगाकर लोगो को पटाखे ना जलाने के प्रति जागरूक किया।
रैली सयोजक काजल अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार लोगों को पटाखें ना जलाने तथा पटाखों से होने वालें प्रदूषण के बारे में जागरूकता करना है उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रैली दीवाली तक लगातार निकाली जाएगी जिसमें रैसफिल एकेडमी के सभी बच्चे हिस्सा लेगें ताकि जन जागरण अभियान चलाया जा सकें और शहर में अधिक से अधिक लोगो को जागरूकता किया जा सकें .।
इस जागरूकता के मुख्य अतिथि फिर्दोश सिद्धिकी ने बताया कि इस बार दीपावली के पर्व को पवित्रता के साथ मनाना हैं वहीं किसी प्रकार के पटाखे जलाने से धुआ निकलता है वह विषैली गैस होती हैं जिसके चलते दमा के मरीजों के अलावा अन्य लोगो के स्वास्थ्य को हानी पहुंचाती है उन्होंने कहा रैली में करीब 200 बच्चों ने भाग लिया है इस अवसर पर वाकिफ हुसैन ,संदीप यादव ,अग्रीमा त्रिपाठी आदि अध्यापक मौजूद रहे..।