Home जौनपुर स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

1225
0

जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत गुरुवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय खेतासराय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। पूरे कस्बे का भ्रमण कर छात्रों ने लोगों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने की अपील की। और शत प्रतिशत नामांकन कराने पर बल दिया।

स्कूल परिसर से निकली रैली विभिन्न मोहल्लों से होते हुए पुनः स्कूल में पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में शामिल बच्चे सब पढ़ें-सब बढ़ें, कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर विद्या दीप जलाओ- अपने बच्चे सभी पढाओ, बेटी है तो कल है, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ -स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि लिखी तख्तियां हाथों में लिये और नारे लगाते चल रहे थे।

हमार पूर्वांचल
हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना करते खेतासराय के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार

इससे पहले अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने छात्रों को रैली के बाद भी अपने पड़ौसियों के बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस मौके पर सभासद बृजेश पांडेय, प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता, सहायक अध्यापिका प्रतिभा सिंह, शिक्षा मित्र कामिनी पाण्डेय, पूनम प्रजापति, लोकमित्र वंदना, पप्पू पटवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply