Home भदोही बेटियों के लिये मां की आंखों में दिखा प्रशासन के प्रति खौफ

बेटियों के लिये मां की आंखों में दिखा प्रशासन के प्रति खौफ

1065
0

पूर्वांचल के भदोही जिले में गोपगंज कोतवाली के लाकअप हुई रामजी मिश्रा मौत के बाद उनके फूलबाग स्थित घर में मातम छाया हुआ है। बेटियों की रो—रोकर बुरा हाल है। अपने पति को खोकर विलाप कर रही कंचन मिश्रा की आंखों में पति की मौत का गम तो हैं ही, साथ में बेटियों के लिये खौफ भी दिखायी दे रहा है।

रो—रोकर बेहाल हुई बेटियां जब पुलिस ज्यादती की बात लोगों से कर रही हैं तो मां कंचन मिश्रा उन्हें रोकने में लग जाती हैं। ऐसा ही वाकया रविवार को तब देखने को मिला जब हमार पूर्वांचल की टीम उनके घर पहुंची। मृतक की बेटी दीपाली ने शुक्रवार को कोतवाली में घटित कटना को बयान करने लगी तो मां कंचन उसे बार बार टोक रही थी। इस पर बिटिया बोली कि मां तुम किसी बात से डर रही हो, जब पिता नहीं रहे तो हमलोग डरकर कबतक जियेंगे। अपने पिता को इंसाफ दिलाने के लिये मैं हमेशा आवाज उठाती रहूंगी।

गौरतलब है कि मां के दिल में बेटियों की सुरक्षा को लेकर खौफ बना हुआ है। उसकी बातों से ऐसा लगता है जैसे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने से उसके उपर या उसकी मासूम बेटियां ओर एकमात्र पुत्र के उपर कोई मुसीबत न आ जाये।

Leave a Reply