Home आजमगढ़ दुर्घटनाओं को दस्तक देता आजमगढ़ शहर

दुर्घटनाओं को दस्तक देता आजमगढ़ शहर

738
0

साहित्यकारों, गणितज्ञों और सांस्कृतिक धरोहर समेटे आजमगढ़ जिला जिसका मुख्य शहर आजमगढ़ सदर तहसील में आता है पूरा शहर मुख्यालय से लगभग पाँच छः वर्ग किमी में बसा हुआ है।

संयोगवश आजमगढ़ शहर में गुजरते समय जिले के डीएम द्वारा कई चौकों का सुशोभीकरण हुआ देखकर अच्छा लगा परंतु जैसे ही शहर के मध्य पुरानी कोतवाली की गलियों में दाखिल हुआ तो देखा तंग गलियों में एक दूसरे से सटे मकानों में बिजली विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति के लिए लगे खंभे पर फैले बिजली के तारों के गुच्छे मानों कभी किसी अनहोनी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। एक साथ करीबन ५०-७५ तार जो अपनेआप में उलझे है जिसमें कभी भी शॉर्टसर्किट होने पर पूरा मोहल्ला बहुत बड़ी दुर्घटना के चपेट में आ सकता है। जिले के निवासी अजय यादव ने जानकारी दी कि यहाँ इसी प्रकार से बिजली वितरित की जाती है किसी आँधी-तूफान या बरसात में आपूर्ति खंडित कर दी जाती हैं।

कप्तानगंज निवासी गौतम चौबे ने बताया कि डीएम साहब ने जिले के प्रतिष्ठित दान दाताओं द्वारा उनके नाम पर चौक बनवाकर सरकार के राजस्व की बचत की परंतु सिटी का नियोजन करना जरूरी है।

अब यह जाँच का विषय है कि वहाँ तारों द्वारा की जा रही बिजली आपूर्ति वैध है या अवैध और शहर को विशेष नियोजन कर बसाने की नितांत आवश्यकता है ताकि सभी अनहोनी को टाला जा सके। जिसका बनाया गया विडियो देख स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है।

Leave a Reply