Home आजमगढ़ आजमगढ़ : मास्टरमाइण्ड ने एक दिन पहले ही रच दी थी बवाल...

आजमगढ़ : मास्टरमाइण्ड ने एक दिन पहले ही रच दी थी बवाल की साजिश

779
0

आजमगढ़ का सरायमीर एक बार फिर दंगे का गवाह बन गया। इस हिंसा में पुलिस को जहां नाकों चने चबाने पड़े वहीं आमलोगों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। हिंसा भले ही शनिवार को भड़की किन्ु इस हिंसा की साजिश शुक्रवार को ही रची गयी थी, जिसके लिये मास्टरमाइंड ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था। हिंसा कराने के मुख्य आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरायमीर को चेतावनी दी थी। उसने लिखा था कि समुदाय विशेष लोग उसकी औकात बताएंगे।
गौरतलब हो कि आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी किए जाने के बाद शनिवार को योजना बनाकर बवाल किया गया। जिसको लेकर विरोध में उग्र भीड़ ने जमकर बवाल काटा। उपद्रवियों ने सरायमीर चौकी में आग लगा दी थी। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोडने पड़े।
बता दें कि सरायमीर कस्बे के पठानटोला मुहल्ला निवासी उबैदुर्ररहमान ने शुक्रवार को सरायमीर थाने में कस्बे के नई बाजार मुहल्ला निवासी अमित कुमार साहू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप था कि सोशल साइट पर अमित साहू ने उनके धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। पुलिस केस दर्ज कर अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को अमित का चालन करने के लिए लिखापढ़ी हो रही थी कि बवाल के मास्टरमाइंड और एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष कलीम जमई के नेतृत्व में समुदाय विशेष के लोगों ने अमित के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग करने की आड़ में बवाल कर दिया।
बवाल के दौरान हुए पथराव में एसडीएम बागीश शुक्ला के अलावा सिपाही मनोज यादव, जितेंद्र मिश्रा, अंब्रीश, सहादुर यादव आदि घायल हो गए। पत्थर लगने से एसडीएम सहित कई पुलिसवालों और अन्य लोगों को वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर, हवाई फायरिंग करते और आंसू गैस का गोला छोड़ते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा। वहीं एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया था कि हिस्ट्रीशीटर कलीम जामई के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने का घेराव कर गिरफ्तार आरोपी अमित पर एनएसए लगाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने प्रक्रिया पूरी कर धारा बढ़ाने की बात कही, बावजूद इसके कुछ नेताओं के उकसाने पर उपद्रवियों ने थाने पर पथराव और तोड़फोड़ करते हुए सौहार्द बिगाड़ना चाह रहे थे। ऐसे 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है वहीं सोशल मीडिया किस तरह समाज के लिये घातक बनता जा रहा है, यह भी देखने को मिला।

Leave a Reply