कोरोना योद्धाओं के हमलावरों को नहीं गिरफ्तार कर पायी पुलिस
आजमगढ़ पुलिस ने 15 दिन के अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 209 के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। वहीं 2 लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है, जबकि 130 हिस्ट्रीशीट खोली
भदोही। उत्तरप्रदेश की पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में माहिर है, लेकिन यह तभी हो पाता है, जब जिले के पुलिस मुखिया तेजतर्रार हो। एक तरफ आजमगढ़ एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुये 15 दिन के अंदर अपराधियों की कमर तोड़ के रख दी है। जबकि वहीं भदोही पुलिस सिर्फ बयानबाजी करने में माहिर है। भदोही में कोराना योद्धाओं के उपर किये गये हमले में भदोही पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पायी है।
गौरतलब हो जब किसी मामले को ट्विटर पर ट्विट किया जाता है तो भदोही पुलिस का एकमात्र बयान होता है। ”मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है।” किन्तु पुलिस मौके पर जाकर उस मामले को जानना भी गंवारा नहीं करती है। ऐसे में आम जनता के मन में पुलिस के प्रति अविश्वास की भावना पैदा हो रही है।
बता दें कि लगभग 22 दिन पूर्व भदोही कस्बे के कजियाना मोहल्ले में नाली व सीवर साफ कर रहे सफाईकर्मियों पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दो दिन तक पुलिस ने छापेमारी करने की खानापूर्ति भी की किन्तु मुख्य आरोपी फरार रहा और और पुलिस के हत्थे नहीं आया। घटना के बाद जिले के एसपी रामबदन सिंह ने कड़ा बयान दिया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा। लेकिन एसपी का यह बयान बिल्कुल उसी तरह साबित हुये जैसे भदोही पुलिस ट्विटर पर बयान देती है। धीरे धीरे पुलिस भी सुस्त होती गयी।
घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस आजतक उसका पता लगा पाने में असमर्थ साबित हुई है। देखा जाय तो लॉकडाउन में वाहनों का आवागमन बंद है। सिर्फ आवश्यक कार्यवश ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में आरोपी का पुलिस गिरफ्त से बाहर रहना भदोही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
दूसरी तरफ आजमगढ़ पुलिस ने अपराधियों और अराजकतत्वों पर सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 209 के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। वहीं 2 लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है, जबकि 130 हिस्ट्रीशीट खोली गई है। आजमगढ़ के एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह के अनुसार कार्रवाई लगातार जारी है। अभी गुण्डा एक्ट के तहत 157 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 110 जी के तहत 325 ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, जो लगातार इस धंधे में लिप्ट हैं। अभी तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गौर करने वाली बात है कि एक तरफ आजमगढ़ पुलिस कार्रवाई करने के बाद बयान दे रही है तो दूसरी तरफ भदोही पुलिस बयान देने के बाद सुस्ती दिखा रही है। लोगों का कहना है कि सिर्फ बयानबाजी करने से अपराधियों का हौसला बुलंद होता है और दूसरी तरफ आम जनता के मन से पुलिस का विश्वास कम हो जाता है।