गोपीगंज-भदोही। महाशिवरात्रि पर्व पर गोपीगंज नगर के समीप रामपुर गंगा घाट सहित आसपास के घाटों पर जुटी आस्था की भीड़ ने पतित पावनी गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। जनपद के प्रमुख रामपुर गंगा घाट सहित आसपास घाटों पर प्रातः काल से ही नर-नारियों का समूह पहुंचने लगा था। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान दर्शन पूजन और दान कर पुण्य अर्जित किया। पौराणिक कुंभराज प्रयाग न पहुंच पाने वाले गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों के लोग और दूर-दराज के लोग आसपास के विभिन्न घाटों पर स्नान दान किया। गोपीगंज नगर के समीप रामपुर गंगा घाट, चतुर्मुखी, ज्ञानानंद जी, जहांगीराबाद, बिहरोजपुर, बेरासपुर, इब्राहिमपुर सहित अनेक घाटों पर प्रात कल से ही लोग पहुंचने लगे थे। गंगा घाटों पर भीड़ अधिक होने से मेले जैसा नजारा दिख रहा था।
इस मौके पर पुलिस सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। रामपुर इब्राहिमपुर , गोपालपुर, केदारपुर आदि घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का शुरू हुआ तो देर तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। अव्यवस्था का बोलबाला यह रहा कि घाटों पर साफ-सफाई न होने से भक्तों को दिक्कतें उठानी पड़ी। बिहरोजपुर गांव में उमड़ी भीड़ मेले के रुऔऔप में तब्दील हो गई थी। यहां पर तरह की दुकानें सजाई गई थी। अंतिम शाही स्नान के लिए प्रयाग जाने वालों की भीड़ भी लगी रही। राजमार्ग के बस स्टैंड के साथ स्थित रेलवे स्टेशन पर दिनभर श्रद्धादुओं का आवागमन लगा रहा। नियमित चलने वाली गाड़ियों के साथ मेला स्पेशल ट्रेन भी खचाखच भर कर चल रही थी। देवाधिदेव महादेव का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया गया। प्रात:काल से ही शिव मंदिरों में लोगों की लंबी लाईन लग गई थी।