Home भदोही बच्चो ने जानी काशी की संस्कृति

बच्चो ने जानी काशी की संस्कृति

534
0

वाराणसी ।  काशियाना फॉउंडेशन द्वारा गोद लिए गांव शिवदासपुर में संस्था ने एक्टिविटी क्लास लेकर काशी की संस्कृति को जाना। कार्यक्रम की शुरआत भारत माता के उदघोष से हुई, इसी कड़ी में बच्चों को राष्ट्रीय धरोहर के विषय पर भी बताया गया। संस्था ने मुंसी प्रेमचंद के जीवनीय भी बताई। उसके बाद संस्था ने बच्चो को कॉपी पेंसिल रबर कटर वितरण किया। काशियाना फॉउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि बच्चो के बीच मे रहना और बाल संसद जैसे कार्यक्रम कराने के लिए सदैव तत्पर्य रहते है, आप को ज्ञात हो कि शिवदासपुर में 14 आँगनवाड़ी केंद्र चलते है जिसमे संस्था आगामी 14 केंद्रों पर जाकर बाल संसद जैसे कार्यक्रम, काशी के इतिहास और स्टेशनरी समान वितरण करने के लिए अग्रसर रहेगी। इन 50 बच्चो के साथ रहना स्वर्ग जैसा महसूस ही रहा, ये बच्चे भारत के भविष्य हैं, काशी को शिक्षा की नगरी भी कही जाती है संस्था इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कार्य कर रही है, आप को ज्ञात हो कि अब तक संस्था ने 35 बच्चो का ऐडमिशन राइट टू एजुकेशन के तहत करा चुकी है, गांव में प्राथमिक विद्यालय को लेकर संस्था विधायक, मंत्री राज्यपाल तक गुहार लगा चुकी है ।
कार्यक्रम के दौरान सुमित सिंह, आशीष गुप्ता, आशीष कुमार, शाधुरी, आदि लोग उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply