Home मुंबई मुंबई, पुणे, नागपुर रेड जोन में लाकडाउन बढाने की तैयारी

मुंबई, पुणे, नागपुर रेड जोन में लाकडाउन बढाने की तैयारी

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार ने अभी से राज्य में लॉकडाउन को 17 मई से आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है!मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई, पुणे, ठाणे व नागपुर समेत अन्य प्रमुख शहरों के रेड जोन में आने से खासे चिंतित हैं! पूरे राज्य के 90 प्रतिशत कोरोना मरीज मुंबई और पुणे के रेड जोन इलाके से हैं!मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है!पुणे में यह आंकड़ा 5 हजार को पार कर चुका है!इसके अलावा राज्य के अन्य शहरों में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है!
शुक्रवार को अकोला में जहां एक दिन में कोरोना के 34 मरीज मिले हैं, वहीं कुछ दिनों पूर्व नागपुर में कोरोना से पीड़ित एक बुजुर्ग की मौत के पहले उनके संपर्क में आए 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि उनके 144 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. वहीं नाशिक जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर चुकी है. नाशिक के अंदर मालेगांव शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है!
इसके अलावा भीश्रकोरोना का चरम अभी बाकी है!
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जानकारों की राय ने महाराष्ट्र की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है! दिल्ली में एम्स के निदेशक ने कहा है कि कोरोना का वायरस जून महीने में अपने चरम पर होगा!वहीं महाराष्ट्र के दौरे पर आए केंद्रीय अधिकारियों ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है! इन परिस्थितियों को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने लॉकडाउन को 17 मई से आगे बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है!

Leave a Reply