भदोही : जिला मुख्यालय से जुडी सबसे लम्बी सड़क ज्ञानपुर-दुर्गागंज मार्ग की नवीनीकरण के लिए जिले के नागमलपुर निवासी बैजनाथ यादव ने शासन व प्रशासन को इस पर ध्यान देने के लिए एक मुहिम छेड़ दी है। जो गांधी जयन्ती से लगातार चल रहा है। और अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि बैजनाथ यादव का यह मुहिम कब तक चलती है? मालूम हो कि भदोही जिला की स्थापना होने के 22वर्ष बाद भी जिला मुख्यालय और इलाहाबाद व लखनऊ को जोड़ने वाला मार्ग आज तक अपने सही रूप में नही दिखा।
इसी मार्ग के नवीनीकरण के लिए नागमलपुर निवासी बैजनाथ यादव ने अनिश्चितकालीन अनशन का प्रारम्भ गांधी जयन्ती से किया है। बैजनाथ यादव के अनशन के दो माह से अधिक समय बीतने के बाद भी सड़क का नवीनीकरण प्रारम्भ नही हुआ। बैजनाथ यादव ने बताया कि अनशन के पूर्व जब विभाग के अधिकारियों से बात कही जाती तो उनका जबाब होता कि धन नही है जबकि अनशन के बाद 30 अक्टूबर को शासन ने इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए धन अवमुक्त कराया। लेकिन आज तक काम प्रारम्भ न हुआ। बैजनाथ के साथ काफी संख्या में समाजसेवी व क्षेत्रीय लोग अनशन पर डटे है। सब लोगों ने कहा कि जब तक इस मार्ग का कार्य मानक के अनुरूप प्रारम्भ नही हो जाता अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर शोभनाथ, हिन्छलाल, बचईराम, धर्मेन्द्र, ओम प्रकाश, महेश शुक्ल, शंभूनाथ, मेवालाल समेत काफी लोग मौजूद रहे।