गोपीगंज (भदोही)। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के छठे दिन षष्टी समारोह के अवसर पर गोपाल मंदिर में प्रबंधक व प्रधान अर्चक केशव कृपाल महाराज के संयोजकत्व में शनिवार की रात्रि भव्य समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानपुर के विधायक पंडित विजय मिश्र ने मंदिर में श्री विग्रह का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर की दिव्यता, भव्यता तथा आकर्षक समारोह की सराहना की। नगर पालिका गोपीगंज के अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने भी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। सायं काल से ही दर्शनार्थियों तथा भक्तों का आवागमन जारी रहा।
अयोध्या से वैरागी संतों का एक जत्था मंदिर में बाल भगवान का दर्शन करने उपस्थित हुआ जिसकी केशव कृपाल महाराज द्वारा आदर पूर्वक विदाई की गई। तत्पश्चात श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ एवं कृष्ण भक्ति में रससिक्त भजनों का गायन विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
देर रात्रि पर्यंत उपस्थित जन समुदाय के बीच ठाकुर जी की अलौकिक बांकी झांकी के साथ वातावरण कृष्णमय हो गया। अर्चक परिवार द्वारा भगवान का प्रसाद वितरण करते हुए नगर एवं नगर वासियों के सदैव कल्याण की कामना की गई। पूर्व सभासद तथा अर्चक कृष्ण चंद्र पांडेय द्वारा आगत जन समूह का आभार व्यक्त किया गया।
समारोह में भाजपा नेता गगन कुमार गुप्त, राजितराम यादव, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, सुनील जायसवाल गुड्डू, दीपक जी मोदनवाल, माबूद खान, भिखारीलाल अग्रवाल, त्रिलोकीनाथ, मोहनलाल उमर, गोपालकृष्ण राजे, सतीश चंद्र गुप्त, कृष्ण कुमार सर्राफ, शिव शंकर बाबा, दिनेश गुप्त, अश्विनी अग्रवाल, अक्षय जायसवाल, अनीस अख्तर, कोमल मोदनवाल, संतोष सिंह बघेल, रामजी मौर्य तथा अन्य स्थानीय संभ्रांत लोग सम्मिलित रहे।