गोपीगंज। भदोही बिंद समाज विकास परिषद के तत्वाधान में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवं मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानपुर के विधायक पंडित विजय मिश्रा रहे एव. विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव दीपिका बिंद रही बिंद समाज मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह में बोलते हुए विधायक विजय मिश्रा ने कहा बिंद समाज सम्मान में आए हुए छात्र छात्राओं को जो देवी स्वरूप है को नमन करता हूं समाज के मान सम्मान मे कोई कमी नही आने दुगा कोई भी हमारे पास आकर खाली हाथ ना जाने पाए यही भगवान से कामना करता हूँ !
उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि पूरे ज्ञानपुर विधानसभा के एक-एक गांव मे. विद्यालय एवं जुनियर हाई स्कूल खुलवाने का काम किया ताकि कोई भी गरीब छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित ना हो सके। श्री मिश्रा ने घोषणा किया कि बिंद समाज की सर्वोच्च अंक पाने वाली 10 छात्र छात्राओं को ₹1000 मासिक सहयोग अनवरत देने का ऐलान किया कहा कि हमारा उद्देश्य है की सभी छात्र छात्राओं के मन मे अछे अंक लाने कि ललक हो।
उन्होंने 25 लाख रुपए की लागत से एक शादी लान बनाने की भी घोषणा की तथा बिंद समाज विकास परिषद को आर्थिक रुप से सहायता करने का भी भरोसा दिलाया बिंद समाज छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में 500 छात्र-छात्राओं को मेडल बैग प्रमाण पत्र सहित नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिंद सुशील बिंद ओमप्रकाश बिंद अमृत लाल बिंद काजल यादव राजित यादव अजय कुमार बिंद हजारी लाल बिंद राजकुमार बिंद लालजी बिंद राजबहादुर बिंद राजेश परदेशी अमलदार सिंह आदि लोग मौजूद।