Home मुंबई बाला साहब ठाकरे मैदान पर बनेगा एक हजार बेड का अस्थाई अस्पताल

बाला साहब ठाकरे मैदान पर बनेगा एक हजार बेड का अस्थाई अस्पताल

357
0

मुंबई। मीरा भायंदर में स्थित निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के नाम पर की जा रही लूट का शिवसेना ने कड़ा विरोध किया है।शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मनपा आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत की। मीरा भायंदर के निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी तरीके से लिए जा रहे पैसों को देखते हुए मीरा भायंदर महानगर पालिका ने भायंदर पूर्व स्थित बाला साहब ठाकरे मैदान को अस्थाई अस्पताल के रूप में तब्दील करने का फैसला किया है। यहां कोरोना मरीजों के लिए एक हजार बेड की व्यवस्था की जाएगी। मीरा भायंदर महानगर पालिका में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण पाटिल ने कहा कि शिवसेना निजी अस्पतालों द्वारा मनमाने तरीके से लिए जा रहे बिल का कड़ा विरोध करती है। हमारे नेता कार्यसम्राट विधायक प्रताप सरनाईक ने इस मामले को लेकर मनपा आयुक्त से मुलाकात की।

प्रताप सरनाईक ने अनियोजित तरीके से बढ़ाए जाने वाले लॉकडाउन पर भी कड़ी आपत्ति प्रकट की। प्रवीण पाटिल ने बताया कि मीरा भायंदर के निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी तरीके से दिए जाने वाले बिल को क्रॉस चेक करने के लिए शिवसेना ने कुशल डॉक्टरों के साथ, एक वाररूम बनाने की मांग की है। इसके माध्यम से मनमानी रूप से लिए जा रहे बिलों की वसूली पर लगाम लगेगी।

Leave a Reply