भदोही: जिले में कई जगहों सड़कों के किनारे देखने को मिल सकता है कि लोग पेट्रोल की बिक्री धडल्ले से मनमानी दामों पर कर रहे है। लेकिन प्रशासन मौन है जैसे इससे कोई मतलब ही नही है।
विदित हो कि जिले में इतनी पेट्रोल टंकी होने के बाद भी खुलेआम कालाबाजारी हो रही है और ग्राहकों से मनमानी दाम वसूला जा रहा है। हो सकता है कि प्रशासन ने इन पेट्रोल बेचने वाले को लाइसेंस दिया हो खुलेआम बेचने के लिए। लेकिन प्रशासन को इन विक्रेताओं के दाम पर भी गौर करना चाहिए क्योकि इनका रेट मनमानी होता है। रास्ते में फंसा ग्राहक अपना काम निकालने के लिए इनके द्वारा मांगे गये दाम को दे देता है। लेकिन क्या इस तरह की मनमानी वसूली ग्राहको के हितों की अनदेखी नही है? सच में यदि प्रशासन ने खुलेआम सड़कों पर पेट्रोल बेचने की अनुमति दी है तो इनके अनुमति के साथ ग्राहकों के हित व दाम पर सख्ती हो, यदि यह सब मनमानी और अवैध हो तो प्रशासन को इन विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना चाहिए। अवैध बिक्री होने के साथ-साथ पेट्रोल जैसी ज्वलनशील पदार्थ इतनी मात्रा में रखना किसी खतरे से खाली नही है। जो हमेशा एक बडी घटना को दावत दे रहा है। प्रशासन इन अवैध विक्रेताओं पर जब तक शिकंजा नही कसेगा तब तक मनमानी दाम पर पेट्रोल बेचकर ग्राहकों को चूना लगाते रहेंगे।