Home भदोही बंद हो प्रधानों का उत्पीड़न : गोपाल जी

बंद हो प्रधानों का उत्पीड़न : गोपाल जी

855
0

गोपीगंज नगर में एमएलसी बृजेश सिंह के कार्यालय पर प्रेस वार्ता हुई जिसमे अखिल भारतीय प्रधान संघठन के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री शिवभूषण उपाध्याय उर्फ गोपाल ने प्रेस प्रतिनिधियो को बताया कि भदोही वाराणसी चन्दौली से विधान परिषद सदस्य मा0 बृजेश सिंह राष्ट्रिय संरक्षक के निर्देश पर आज केन्द्रीय कमेटी के निर्देश पर मुझे यह प्रेस वार्ता बुला कर कहने का निर्देश मिला है कि भदोही ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह के खिलाफ भदोही ब्लाक के कुछ प्रधानो द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि पवन सिंह ब्लाक अध्यक्ष भदोही हम प्रधानो की समस्या को नही सुनते है

जिससे हम प्रधानसाथी दुःखी है और इसी शिकायत को लेकर कल होटल सिराज में बैठक बुलाई गई थी जिसमे शिकायतों के आरोप प्रत्यारोप के दौर चल ही रहा था की कुछ प्रधानो ने यह माँग उठाया की भदोही ब्लाक अध्यक्ष बदल दिया जाय और जिलाध्यक्ष डॉ0 धर्मेन्द्र मिश्र के ऊपर दबाव बना कर भदोही ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ की अनैतिक घोषणा करवा दी गई थी जिसकी अखिल भारतीय प्रधान संघठन अनैतिक मानते हुये मनोनयन रद्द करते हुये राष्ट्रिय संरक्षक मा0 बृजेश सिंह जी के निर्देश पर जाँच कमेटी बनाई गई है जिसमे मा0 बृजेश सिंह जी के प्रतिनिधि श्री रवि सिंह साजन तथा अन्य पाँच पदाधिकारी वाराणसी चन्दौली जनपद से रहेगे जो भदोही ब्लाक अध्यक्ष पवन सिंह के ऊपर लगे आरोपो की जाँच कराई जायेगी तथा जो पदाधिकारी निष्क्रिय होंगे उन लोगो के खिलाफ भी संघठन कोर कमेटी कार्यवाही करेगा

श्री गोपाल उपाध्याय ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि 7 सितम्बर 2018 को अखिल भारतीय प्रधान संघठन के बैनर तले प्रदेश स्तरीय महापंचायत लखनऊ में आयोजीत किया गया है उसकी तैयारी उ0 प्र0 के सभी 75 जिलो में बैठक कर प्रधानो को लखनऊ के धरना में सामिल होने के लिए ब्लाको पर बैठक कर रूप रेखा तय की जायेगी श्री गोपाल उपाध्याय ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि उ0 प्र0 में प्रधानो का जाँच के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है भदोही जनपद में मा0 योगी जी मुख्यमंत्री उ0 प्र0 से हम प्रधानो को भदोही में मिलने नही दिया गया और प्रधानो का जाँच के नाम पर भारी उत्पीड़न हो रहा है अगर तत्काल उत्पीड़न बन्द नही किया जाता है तो सभी प्रधानसाथी विधानसभा घेरने का कार्य करेगे!तथा प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष डॉ0धर्मेन्द्र मिश्र ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री गोपाल उपाध्याय के बढ़ते जनाधार से घबरा कर कुछ राजनैतिक लोग जिला प्रशासन पर दबाव बना कर राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री गोपाल उपाध्याय को जाँच के नाम पर परेसान किया जा रहा है श्री गोपाल उपाध्याय को समाज में निचा दिखाने का कुचक्र रचा जा रहा है जिसे हम प्रधानसाथी व प्रधान संघ के लोग कत्तई बर्दास्त नही करेगे अगर जिला प्रशासन अपने रवैये पर अंकुश नही लगाता है तो ओ0डी0एफ का विरोध किया जायेगा और सभी प्रधानसाथी ग्रामसभा के कार्यो से अपने को अलग रखेगे और किसी भी विकास कार्यो में कोई दिलचस्पी नही दिखायेगे प्रेस वार्ता में श्री शिवभूषण उपाध्याय राष्ट्रिय उपाध्यक्ष प्रधान संघ तथा जिलाध्यक्ष डॉ0 धर्मेन्द्र मिश्र शुशील त्रिपाठी मधुकर मिश्र अजित यादव दुर्गेश सिंह भानुप्रताप सिंह आदि रहे है!

Leave a Reply